Friday 16 December 2011

ये तेरा घर ये मेरा घर



कितना सुंदर घर है - पटना एयर पोर्ट से १०-१२ किलोमीटर दूर.. 
क्यों न याद कर लिया जाए जगजीत और चित्रा सिंह का गाया हुआ
'साथ साथ' फिल्म का ये गीत 


ये तेरा घर ये मेरा घर किसी को देखना हो गर
तो पहले आ के माँग ले, मेरी नज़र तेरी नज़र
न बादलों की छाँव में, न चाँदनी की गाँव में
न फूल जैसे रास्ते बने हैं इसके वास्ते
मगर ये घर अजीब है, ज़मीन के क़रीब है
ये ईंट पत्थरों का घर, हमारी हसरतों का घर
ये तेरा घर ये मेरा घर ...


इस घर को देखिये ... गीत को सुनिए और मुस्कुराइए ...
सपनों के घर के लिए जरूरी नहीं है की आपके पास खूब सारा धन हो...:)

7 comments:

  1. बहुत बड़ी बात कही आपने!
    इससे सुन्दर पोस्ट हो ही नहीं सकती और न ही इससे सुन्दर घर ही...!
    आभार!

    ReplyDelete
  2. कितना सुन्दर घर है! और गीत तो सदाबहार है ही!

    ReplyDelete
  3. ''सपनों के घर के लिए जरूरी नहीं है की आपके पास खूब सारा धन हो''.सही कहा आपने .

    ReplyDelete
  4. सुंदर गीत के साथ सुंदर घर का सपना. बहुत खूब दीपक जी. नववर्ष की आपको और आपके परिवार को मंगलकामनाएँ.

    ReplyDelete
  5. यक़ीं नहीं होता कि साठ साल से ज़्यादा हो गए आज़ादी को!

    ReplyDelete
  6. Wish a very happy and prosperas new year to you and family.

    ReplyDelete
  7. सुन्दर चित्र, एक यादगार गीत के साथ. नववर्ष के लिए आपको शुभकामनाएं.

    ReplyDelete