Saturday 21 January 2012

जख्मी जूतों का अस्तपताल - व्हाट एन आइडिया सरजी.


जी, डॉ रामजी लाल  कहते हैं; इनकी देश के बाहर कोई ब्रांच नहीं; हाँ देश में दू ब्रांच हैं - एक चंडीगढ़ और दूसरे शिमला.... या फिर कहीं और लेकिन तीसरी नहीं; जूतों के भयंकर से भयंकर जख्म भी ठीक कर देते हैं - पर बात ये है कि आजकल मरीज़ कम आते हैं. जिन लोगों के जूते भयंकर तरीके से जख्मी होते हैं उनके पास इलाज के लिए पैसा नहीं होता - और सेठ लोगों के जूते जख्मी नहीं होते. बूढ़े होने से पहले ही रेटाइर कर दिए जाते हैं.

हमारे देश में जूतों के डॉ बनने के लिए कोई डिग्री तो नहीं है - पर पूर्णता: अनुभवी चिकित्सक बनते बनते उम्र निकल जाती है... बाकि आजकल की युवा पीढ़ी को इस व्यवसाय से नफरत है - दुसरे हाथ काले करने वाले कार्यों की तरह... या फिर किसानी की तरह. पढ़ लिख तो सभी गए है - और काल सेंटर वाले तन्खवाह भी अच्छी देते हैं...  छोडिये जी  डॉक्साब पर ध्यान केंद्रित करते हैं.... इंद्रपूरी मैन बाजार में इनका क्लिनिक है. फोटू खींचने देते हैं - बाबू आप भी फोटू ले सकते हो - आप भी यानि और लोग भी ले गए हैं.

बाकिया तो सब ठीक है डॉक्साब  साहेब - पर ये आइडिया किसने दिया - वो हँसते हैं - और साथ ही की दूकान की तरफ इशारा करते है - उ दूकानदार भी हंसता है..

व्हाट एन आइडिया सरजी.


डॉ रामजी लाल से प्राप्त शिक्षा
अपने हुनर से प्रेम कीजिए - उ आपको रोज़गार और इज्ज़त देता है - समाज से जोड़े रख; आपके और आपके परिवार का पेट भरता है
साईं इतना दीजिए जा में कुटुंब समाय - मैं भी भूखा न रहूँ साधु भी भूखा न जाए 
जय राम जी की.

7 comments:

  1. वाह राम जी लाल, सलाम हे आप को ओर आप के जज्बे को.

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद राज जी, यही जज्बा ही तो आम हिन्दुस्तानी को जिलाए जा रहा है..

      Delete
  2. बहुत रचनात्मक सोच है डॉ साहब की। खुदा सलामत रक्खे!

    ReplyDelete
  3. अपने हुनर से प्रेम कीजिए - उ आपको रोज़गार और इज्ज़त देता है - समाज से जोड़े रख; आपके और आपके परिवार का पेट भरता है
    साईं इतना दीजिए जा में कुटुंब समाय - मैं भी भूखा न रहूँ साधु भी भूखा न जाए

    e sab agar ho gaya to inder puri wali maya mem saheb ka rajneeti kaise chalega...

    jai baba banaras....

    ReplyDelete
  4. डॉo रामजीलाल जी की शि़क्षायें जीवनोपयोगी हैं।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  5. बढ़िया पोस्ट किया है बाबा. जैसे डॉक्टर का फ़ोटो लगाया है वैसे कोई बाबा भी मिल जायें तो कैमरे में कैद कर के ले आयें.. ))

    ReplyDelete
  6. Plzz isy urdu ma koi bata sakta ha mujhy

    ReplyDelete