Friday, 16 December 2011

ये तेरा घर ये मेरा घर



कितना सुंदर घर है - पटना एयर पोर्ट से १०-१२ किलोमीटर दूर.. 
क्यों न याद कर लिया जाए जगजीत और चित्रा सिंह का गाया हुआ
'साथ साथ' फिल्म का ये गीत 


ये तेरा घर ये मेरा घर किसी को देखना हो गर
तो पहले आ के माँग ले, मेरी नज़र तेरी नज़र
न बादलों की छाँव में, न चाँदनी की गाँव में
न फूल जैसे रास्ते बने हैं इसके वास्ते
मगर ये घर अजीब है, ज़मीन के क़रीब है
ये ईंट पत्थरों का घर, हमारी हसरतों का घर
ये तेरा घर ये मेरा घर ...


इस घर को देखिये ... गीत को सुनिए और मुस्कुराइए ...
सपनों के घर के लिए जरूरी नहीं है की आपके पास खूब सारा धन हो...:)